पालड़ी गाँव में पैंथर ने किसान पर किया हमला, शव के कई हिस्से खाये  

 पालड़ी गाँव में पैंथर ने किसान पर किया हमला, शव के कई हिस्से खाये  

उदयपुर ज़िले के पालड़ी गाँव में शनिवार रात को पैंथर हमले में एक बुज़ुर्ग किसान की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर रास्ता रोक विरोध भी किया.

जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय फतह सिंह खरवड आपने घर के पास खेत में बैठे थे तभी अचानक पैंथर ने हमला कर दिया. हमले में पैंथर ने शव के कुछ हिस्से पूरी तरह से खा लिए.

घटना की जानकारी मिलते ही अम्बामाता पुलिस टीम, वन विभाग के अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहाँ पहले भी पैंथर के हमले हुए थे जिसपर वन विभाग द्वारा ठोस कायवाही नहीं की गई.  

Related post