डीएसटी एवं सुखेर टीम की कार्यवाही, 2 पिस्टल 11 कारतूस सहित 3 बदमाश गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं सुखेर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को 2 अवैध पिस्टल मय कारतूस के साथ गिरफतार किया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अमरख जी महादेव के पास खड़े है जिनके पास हथियार हो सकते है. टीम द्वारा करीब 9.30 बजे अमरख जी महादेव की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुँच तीन संदिग्धों को रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कब्ज़े से 2 पिस्टल 11 कारतूस बरामद हुए जिसपर पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
आरोपी नारायण सिंह निवासी प्रताप नगर, जगदीश रेबारी निवासी केलवा राज समंद और श्मभु सिंह सिंह निवासी सुखेर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि तीनो गिरफ्तार अभियुक्त 003 गैंग के सदस्य है. मामले में अग्रिम अनुसनधान जारी है.
सुखेर थाना से एएसआई लाल सिंह मय टीम, डीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल विर्कम सिंह, करतार सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, हारेन्द्र सिंह, चन्द्र कुमार, नरेन्द्र, रामनिवास, साइबर सेल से एएसआई गजराज सिंह