अनुष्का ग्रुप द्वारा आयोजित शिविर में 402 यूनिट रक्तदान
उदयपुर के आयड़ स्थित जैन तीर्थ पर डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 402 यूनिट रक्तदान हुआ । इसमें से नारी शक्ति ने सौ से अधिक यूनिट रक्तदान कर उदयपुर में एक नया कीर्तिमान रचा।
शिविर का उद्घाटन निवृति कुमारी मेवाड़ और महंत रास बिहारी द्वारा किया गया l इस शिविर में एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने अपने जीवनसाथी के साथ, वही संस्थान सचिव राजीव सुराणा ने अपनी अर्धान्गिनी रंजना सुराणा के साथ रक्तदान किया ऐसे ही कुल 16 युगल जोड़ो ने एक साथ रक्तदान कर एक मिसाल पेश की. साथ ही मातृशक्ति की बात की जाये तो प्रज्ञा खजांची, लीना डूंगरपुरिया, अल्का बाबेल, प्रतिभा शर्मा, गुंजन लोढ़ा समेत सौ से अधिक महिलाओं ने रक्तदानकिया.
आमजन के लिए निःशुल्क नेत्र परामर्श डॉ ए के बैरवा (नेत्र रोग विशेषज्ञ, महाराणा भूपाल चिकत्सालय उदयपुर) व दंत उपचार एवं परामर्श डॉ संदीप जैन (पेसिफ़िक डेंटल हॉस्पिटल) के साथ-साथ मधुमेह बीपी की जाँच श्री मीरा डायग्नोस्टिक के लोकेश टेलर द्वारा करवाई गई।
संस्थान के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा द्वारा नगर वासियों से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान अमृत महोत्सव के तौर पर रक्तदान करने की अपील की गई वहीं संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा ने बताया कि रक्तदान अमृत महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न समारोह जैसा हैं, जिसमें आज रक्तदाताओ ने जोश तथा उत्साह के साथ भाग लिया गया ।