उदयपुर पुलिस बनी अपराधियों के लिए मुसीबत – 800 से ज्यादा बदमाश पकडे, 45 चोरी के वाहन जब्त

 उदयपुर पुलिस बनी अपराधियों के लिए मुसीबत – 800 से ज्यादा बदमाश पकडे, 45 चोरी के वाहन जब्त

उदयपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गए अभियान के तहत संपति संबंधी अपराधों में करीब 570 संदिग्ध व पूर्व में चालानशुदा अपराधियों पर रेड की गई व 280 वांछित अपराधी/असामाजिक तत्व/अन्य बदमाशो को गिरफ्तार किया गया.

रविवार अल असुबह शुरू हुए इस स्पेशल ऑपरेशन में जिले में समस्त थानों से करीब 180 टीमें बनाई गई जिसमे  10 वृताधिकारी व समस्त थानाधिकारी सहित 900 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.

महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर अजयपाल लाम्बा व जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, विकास शर्मा द्वारा के आदेशानुसार चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, के सुपरविजन में शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व, तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम, भूपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वा, राजेन्द्र जैन वृताधिकारी वृत सराडा, राजेश कुमार कसाणा वृताधिकारी वृत कोटडा, कैलाश कुंवर वृताधिकारी वृत मावली, प्रशांत किरण आईपीएस प्रोबेशन व नीतू राठोड आरपीएस प्रोबेशन के नेतृत्व में टीमो ने कार्यवाही की.

udaipur-police
udaipur police

कार्यवाही करते हुये करीब 570 संदिग्ध व पूर्व में चालानशुदा अभियुक्तों पर रेड कर पुछताछ की जिनसे करीब 45 संदिग्ध वाहनों को जब्त किया गया। इसके अलावा आम्र्स एक्ट में 07 अभियुक्त, आबकारी अधिनियम में 02 अभियुक्त व 03 हिस्ट्रीशीटर एवं 04 वांरटीयों को गिरफ्तार किया गया।

Related post