उदयपुर के धवल गोस्वामी ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लहरया परचम
उदयपुर के धवल गोस्वामी ने 7 से 12 मई को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अयोजित हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.
राजस्थान ताइक्वांडो के सचिव सहजाद खान ने बताया कि धवल गोस्वामी ने महाराष्ट्र को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाया।
यह प्रतियोगिता राजस्थान ताइक्वांडो ने इंडिया ताइक्वांडो के सानिध्य में अयोजित की, 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन राज्यों के सेंकडो बच्चो ने भाग लिया था।
धवल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माताजी आचार्य अणिमा गोस्वामी को दिया है जो कि एक वास्तु सलाहकार हे। जिनहोने बचपन से उसका खेल खुद में साथ दिया है।