डेरी संचालक का अपहरण कर लूटपाट करने के आरोप में 6 गिफ्तार

 डेरी संचालक का अपहरण कर लूटपाट करने के आरोप में 6 गिफ्तार

घासा थाना पुलिस ने एक दूध डेयरी संचालक के साथ मारपीट व अपहरण कर 15 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी फैली राम मीणा ने बताया कि प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि दिनांक 27 अप्रैल को एक महिला उसकी डेयरी पर आकर रूपये उधार मांगने लगी तभी कुछ लोग 2-3 गाडिया लेकर डेयरी पर आ गये और प्रार्थी से मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर 15 लाख रूपये की मांग करते हुए जबरन 50 हजार नकद व 2 चेक 5-5 लाख रुपये व 1 चेक मे 4.5 लाख रुपये भराकर ले लिये एवं रुपये नही देने पर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा ने अभियुक्तों की शीग्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर डॉ प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व कैलाश कंवर राठौड वृत्ताधिकारी वृत्त मावली के सुपरविजन में फैलीराम मीणा थानाधिकारी घासामय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त. पुष्कर लाल डांगी निवासी नोलिया का नोहरा, घासा, दिनेश उर्फ शेरु निवासी वान्गरिया का कुआ, घासा, विनोद निवासी दुर्गावतो का नोहरा, घासा, हिरा लाल निवासी दुर्गावतो का नोहरा, नारायण निवासी सांगवा, घासाव प्रकाश निवासी नाहरामगरा, डबोक को सांगवा से दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि घटना से एक दिन पूर्व डेयरी संचालक से रुपये हडपने की योजना बनाकर महिला मित्र को डेयरी संचालक के पास भेजकर उसको चंगुल में फसाकर अन्य व्यक्ति की पत्नी बताकर उसका अपहरण कर उससे 15 लाख रुपये अवैध रुप से वसुलने के लिए डराया व धमकाया जाकर 50 हजार नगद व 03 चेक एयु बैक के हडप लिये। अभियुक्तगणों से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

टीम सदस्य:- फैलीराम मीणा थानाधिकारी घासा, मांगी लाल सउनि. कांस्टेबल महेन्द्र सिह, मोहन लाल, प्रीतम, सीताराम, सुरेश कुमार

Related post