उदयपुर में अजमेर डिस्काॅम का कनिष्ठ अभियंता 5 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

 उदयपुर में अजमेर डिस्काॅम का कनिष्ठ अभियंता 5 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
  • मकान के बाहर लगे विद्युत पोल को शिफ्ट करने के एवज में में मांगी रिश्वत

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए राहुल द्विवेदी, कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल मधुवन फतेहपुरा को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके दोस्त सहपरिवादी के मकान के बाहर लगे विद्युत पोल को शिफ्ट करने के एवज में कनिष्ठ अभियंता राहुल द्विवेदी द्वारा सरकारी शुल्क के अतिरिक्त 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर पुष्टि की गई।

आज पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये राहुल द्विवेदी निवासी क्वार्टर नम्बर सी-12, प्रथम तल अम्बावगढ (स्वरूप सागर के पास) मूल निवासी बोदाबाग जिला रीवा मध्यप्रदेश, हाल कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल मधुवन फतेहपुरा को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिहं गोदारा के निर्देशन मे आरोपी से पूछताछ एवं आवास व अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है।

Related post