गोवर्धनविलास पुलिस ने प्रतिबंधित सिरप की 5000 हजार शिशिया बरामद की, आरोपी गिरफ्तार

 गोवर्धनविलास पुलिस ने प्रतिबंधित सिरप की 5000 हजार शिशिया बरामद की, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. गोवर्धन विलास पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसमें पुलिस टीम ने प्रतिबंधित कोडीन सिरप की 5000 शीशिया बरामद की है। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही हुई है।

उन्होंने बताया कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की प्रकाश पटेल निवासी कुराबड ने गति एक्सप्रेस एण्ड सप्लाई चेन प्राईवेट लिमिटेड ब्लॉक ए ट्रान्सपोर्ट नगर बलीचा उदयपुर के मार्फत नशीली दवाई कोडीन युक्त का माल मंगवाया हैं।

यह माल ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गति ट्रान्सपोर्ट ऑफिस पर पडा हुआ है। सूचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंच व मौके पर औषधी नियन्त्रण अधिकारी उदयपुर कुलदीप सिंह, नेहा बंसल तथा गति एक्सप्रेस एण्ड सप्लाई चेन प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजर रतनसिंह रावत को बुलाया।

उनकी उपस्थिति में पुलिस टीम ने गति ट्रांसपोर्ट के गोदाम की तलाश ली तो 25 कार्टून में कुल 2500 Triprolidine hydrochloride & Codeine phosphate syrup 2 COFF PLUS 100 ml लिखा हुआ है व कुल 25 कार्टून में कुल 2500 नग शिशी पर 

Triprolidine hydrochloride & Codeine phosphate syrup MONOCOFF- PLUS 100 ml लिखा हुआ पाया गया। दोनो शीशीयों को औषधी नियन्त्रक अधिकारी उदयपुर को दिखाया गया तो उनके द्वारा उक्त शीशी पर लगे रेपर को देख कर यह जाहीर किया गया।

कहा कि उक्त सिरप में Codeine phosphate है जो कि OPIUM DERIVATIVE है। जो कि नशीले पदार्थो की श्रेणी में आता है। इस प्रकार कुल 50 कॉटुर्न प्रत्येक कॉटुर्न में 100 शीशी कुल 5000 शीशी होना पाया गया। प्रत्येक शीशी में पदार्थ की मात्रा 100 एमएल है।

इस प्रकार कुल 5000 शीशी में कुल मात्रा 5000 X100 एम एल कुल 500 लीटर होना पाया गया। प्रत्येक शीशी में Codeine phosphate होना पाया गया जो कि OPIUM DERIVATIVE है जो कि एनडीपीएस घटक है। 

इस पर एक्सप्रेस एण्ड सप्लाई चेन प्राईवेट लिमिटेड ब्लॉक ए ट्रान्सपोर्ट नगर बलीचा उदयपुर के मैनेजर रतन सिंह रावत को नशीली दवाईयों के बारे में पूछा गया तो रतन सिंह ने दो बिल्टी गति ट्रान्सपोर्ट की निकाल कर पेश की।

जिसके अनुसार उक्त नशीली दवाईयां प्रकाश पटेल ने कृष्णा मेडीकल एण्ड जनरल स्टोर जगत बस स्टेण्ड कुराबड रोड, जगत के नाम से आर्डर किया हुआ था।  पुलिस टीम द्वारा जब्त की गई प्रतिबंधित दवाई कोडीन में अफीम की मात्रा होने से जब्त किया गया. मामले में आरोपी प्रकाश पटेल को गिरफ्तार किया।

कार्यवाही करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेंद्र सिंह, मणिलाल शामिल थे

Related post