1.50 करोड़ रुपए की अवैध नशीली दवाइयां जब्त, आरोपी गिरफ्तार 

 1.50 करोड़ रुपए की अवैध नशीली दवाइयां जब्त, आरोपी गिरफ्तार 

उदयपुर. हिरण मगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की नशीली दवाइयां जब्त की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार

मंजीत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में हिरणमगरी मय टीम एवं जिला स्पेशल टीम उदयपुर द्वारा सयुक्त कार्यवाही की है. मामले में आरोपी कुराबड़ निवासी कमलेश पटेल गिरफ्तार किया है.

साथ ही उसके कब्जे से उदयपुर के मेडिकल स्टोर एवं किराये की गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट व कैप्सूल तथा 500 ग्राम गांजा जब्त किया है.

आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 465/2023 धारा 08/22 व 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना हिरणमगरी में दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं। मामले में कार्यवाही करने ने दर्शन सिंह थानाधिकारी, देवेन्द्र सिंह उ.नि. जिला स्पेशल टीम, कुलदीप सिंह यदुवंशी औषधी नियंत्रण अधिकारी, नेहा बंसल औषधी नियंत्रण अधिकारी,

विशेष भूमिका विक्रम सिंह हैड कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम उदयपुर और उपेन्द्र सिंह कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम की रही, साथ ही वसनाराम हैड कांस्टेबल, देवेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल, आनन्द सिंह कांस्टेबल सहित अन्य थे.

Related post