सुविवि- राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी’ का समापन

 सुविवि- राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी’ का समापन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी’ का समापन शनिवार 4 फरवरी को हुआ।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी.एल. चौधरी,पूर्व कुलपति, सुविवि एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के संस्थापक ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में प्राथमिकता निर्धारित करें और अच्छे लोगों की संगत में रहे ।  प्रो एन.के. लोहिया, सेक्रेटरी, NASI, ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कांफ्रेंस के आयोजन की प्रशंसा की और कहां की लक्ष्य निर्धारित करें व उसे पाने के लिए मेहनत करें। 

प्रो अतुल त्यागी, सह-अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय, ने सदन को उद्बोधन करते हुए कहा विभाग के एलुयमनी देश व विदेश के विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं । डॉ हर्षदा जोशी, विभाग, कोर्स डायरेक्टर द्वारा विभाग के 25 वें वर्ष में आयोजित अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों की एक लघु वृत्त चित्र की प्रस्तुति दी गई।

संगोष्ठी में लगभग 200 के करीब प्रतिभागी सम्मिलित हुए एवं विभिन्न तकनीकी सत्रों में सत्र विशेष के सबसे उत्कृष्ट पत्र वाचक को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में भारतवर्ष के विभिन्न भागों से पधारे हुए अनेक आचार्यों, प्राध्यापकों एवं शोध छात्रों द्वारा भागीदारी दी गई। समापन सत्र के अंत में डॉ नितीश राय द्वारा सभी पधारे हुए व्यक्तियों को आभार व्यक्त किया गया।

Related post