सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार

 सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार

डबोक थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों को फॉलो करने के मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी विकास शर्मा द्वारा ज़िले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सोशल मीडिया पर अपराधियों, गैंगस्टर को फॉलो करने वाले, उनका महिमा मंडन करने वाले और खुद हथियार आधी दिखा आम लोगो में भय पैदा करने वालो की धरपकड़ की जा रही है.

इस विशेष अभियान के तहत एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला, वृताधिकारी वृत मावली कैलाश कंवर राठौड के सुपरविजन में थानाधिकारी चैलसिंह द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों को फाॅलो करने व हथियारांे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में आपराधिक पृष्ठभूमि के तीन बदमाश करणसिंह निवासी मंदेरिया, महिपालसिंह उर्फ मानु निवासी मेडता बावडी व कमलेन्द्रसिंह निवासी चैहानो का गुढा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

टीम सदस्यः- चैलसिंह थानाधिकारी, डबोक कांस्टेबल जगदेवसिंह, निखिल, राजकुमार

Related post