7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, डबोक पुलिस की कार्यवाही
उदयपुर. डबोक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा वांछित एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु
चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व कैलाश कंवर राठौड वृताधिकारी वृत मावली के सुपरविजन में डबोक टीम द्वारा वांछित स्थाई वारंटी डबोक निवासी पूरण शंकर, डबोक झंझेला निवासी वरदी चंद, मेड़ता निवासी लोकेश,
नाहर मगरा निवासी जवाना, खेमली निवासी रामलाल गमेती, सुरेश गमेती और चेनराम को गिरफ्तार किया जाकर संबंधित कोर्ट में पेश किया गया। इसके अलावा भूतपुरा निवासी चुन्नीलाल, भूरालाल डांगी और दिनेश डांगी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.