डबोक थाना: दुकानदार पर पिस्टल तान लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार
डबोक थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशो को एक दुकानदार पर फायरिंग कर लूट करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी किराणा की दुकान पर चार पांच बदमाश आये जिनमे से एक ने पिस्टल निकाल कर उससे एक लाख रूपये की मांग की, वही अन्य साथियों ने मारपीट कर दुकान के गल्ले से 8-10 हज़ार रूपये लूट लिए. बदमाशो में से एक का नाम बंटी गावरिया था.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये विशेष टीम का गठन किया गया व डबोक एवं खेरोदा पुलिस टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से खेरोदा थाना क्षेत्र में भील बस्ती एक मकान में बदमाशो के छुपे होने की सूचना पर घेराबंदी की गई, अभियुक्तों को सरंडर के लिए कहा तो पुलिस पर मुख्य अभियुक्त जगदीश उर्फ बंटी द्वारा पिस्टल तान दी गई.
पुलिस ने बताया कि इसी कर्म में अभियुक्तों ने भागने की कोशिश में घर से नीचे छलांग लगा दी जिसमे एक व्यक्ति भागने में सफल हुआ बाकी तीन को पुलिस ने पकड लिया. अभियुक्तों की पहचान1. जगदीश उर्फ बन्टी निवासी अम्बावेरी, डबोकलक्ष्मण निवासी मेनार, खैरोदा, दिनेश उर्फ पपसा निवासी बामणिया, खैरोदा व राजवीर सिंह उर्फ लाला निवासी भीलु राणा कच्ची बस्ती, मल्ला तलाई, उदयपुर को डिटेन किया. वही जगदीश उर्फ बंटी से पिस्टल बरामद की गई.