यूरोप के प्रिंस ने उदयपुर में नीम फाउंडेशन के साथ गाँव के बच्चो के साथ बांटी ख़ुशी
राजस्थानी गीतों को एक अलग ही अंदाज में अपनी आवाज से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया में लाखों प्रशंसकों के चहेते बन चुके यूरोप के प्रिंस ने उदयपुर में नीम फाउंडेशन के साथ अलसीगढ़ के नाला फला गांव के बच्चो में खुशियां बांटी।
नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट के साथ यूरोप के प्रिंस, कॉमेडियन आशु, पीयू देवड़ा, दिलीप पटेल, गजेंद्र पटेल समेत फाउंडेशन के सदस्यों ने 151 बच्चो को चप्पल वितरित किये और बच्चो को अल्पाहार करवाया।
रोशनी बारोट ने बताया कि वो अपने जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है इसी कड़ी में नाला फला के बच्चों को चप्पल वितरित किये। रोशनी ने बताया कि वो स्वयं सोशल साइट पर काफी एक्टिव है और उनके भी हजारों फॉलोवर्स है साथ ही कई इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी जब उदयपुर आते है तो वो उन्हें इन बच्चो के बीच लाकर कोई ना कोई सेवा कार्य जरूर करती है।
रोशनी ना सिर्फ खुशी के मौके पर बल्कि अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर भी बच्चो को भोजन, जरूरत की वस्तुएं प्रदान करने जैसे कार्य करती है और लोगो से हमेशा यही अपील करती है कि भले ही आप अपना जन्मदिन या कोई भी विशेष दिन किसी बड़े होटल – रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट करे पर उसके साथ ही ऐसे जरूरतमंद बच्चो के साथ भी इन खास दिनों को मनाकर खुशियों को दुगना करे।