हत्या के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार

 हत्या के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने जान लेवा हमले के प्रयास के दो आरोपियों को 2 पिस्टल व 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लक्ष्मण सिंह झाला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि 27 अगस्त को सुखेर स्थित अम्बेरी टनल पर तीन बाइक पर सवार 4 बदमाशो ने उस पर पिस्टल से हमला करने का प्रयास किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिस पर कुन्दन कुंवारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,मुख्यालय उदयपुर एंव तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में संजय शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर के नेतृत्व में थाना सुखेर एंव जिला स्पेशल टीम ने तकनीकी व गुप्त रूप से प्राप्त सूचना पर आरोपी यशराज सिंह निवासी नोहरा बडी व राजेन्द्र सिंह उर्फ विरू निवासी लियो को गुडा बडी को गिरफ्तार किया.

दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल व 7 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इसी प्रकरण में पुर्व में दो अभियुक्त आयुष्मान सिंह, गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियो की गिरफतारी में श्री अनिल पुनिया ,जिला स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही।

पुलिस टीम:- थानाधिकारी संजय शर्मा, भगवन लाल सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल नन्द किशोर गुर्जर, गोविन्द सिंह, करतार सिंह. स्पेशल टीम से कांस्टेबल अनिल पुनिया, उपेंद्र् कुमार, रामनिवास, रविन्द्र कुमार.

Related post