पशुुओं को लम्पि रोग से निजात के लिए बनाये 2 हजार लड्डू
उदयपुर 11 सितम्बर / लम्पि रोग से अपना दम जोड रहे बेजुबान जानवरों को निजात दिलाने के लिए नानेश सेवा संस्थान आगे आया है।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नाना वया ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशियों में लम्पि रोग से ग्रसित होने के कारण अपना दम तोड़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने सात सौ मवेशियों के लिए शौभागपुरा कार्यालय पर आयुर्वेदिक पद्धति से 2 हजार लड़डु तैयार किए जा रहे है जिसे शहर एवं कुराबड़ के आसपास के गांवो में जाकर रोग से ग्रसित मवेशियों के मालिक को निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे।
वया ने बताया कि गुड़, सरसों तेल, पानी, हल्दी पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, अदरक, लाॅग, अजवाईन, सेंधा नमक डालकर लडडु बनाये जायेगे। ग्रसित पशु को तीन दिन तक सुबह शाम एक एक लड्डु खिलाने से इस रोग से छुटकाया पा सकेगे।
शहरी व्यक्ति भी संस्थान के कार्यालय से निशुल्क लड़डु प्राप्त कर सकते है। इस कार्य में महेश भावसार, निरज अग्निहोत्री, पार्षद पुनम मौर, महेन्द्र दोषी, यशवंत पालीवाल, प्रेम सुथार, सुरेश रावत, रवि भावसार, कृष्णकांत कुमावत, कमलेश भावसार, डिम्पल भावसार अपना सहयोग दे करे है।