जेईई एडवान्स़ 2022 मेें रेडिएंट के विद्यार्थियों का शानदार परिणाम
- उदयपुर शहर से सर्वाधिक 55 विद्यार्थियों ने पाई सफलता
- अक्षत सिंघवी की जनरल ईडब्लूयएस मे 114 रेंक हासिल की
द रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में एनटीए द्वारा घोषित जेईई एडवान्सड़ 2022 के परिणामों में अद्वितीय सफलता हासिल की है।
संस्थान के विद्यार्थी हिमांक बोहरा (एमडीएस स्कूल) ने आॅल इंडिया रेंक एआईआर-555 प्राप्त कर संस्थान मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांक के साथ साथ द रेडिएंट एकेडमी के कुल 6 विद्यार्थियों ने एआईआर-1500 में अपना स्थान बनाया है।
इन चयनित विद्यार्थियांे में राहुल अग्रवाल (एमडीएस स्कूल) ने एआईआर-775 तथा श्रेयांस शर्मा (एमडीएस स्कूल) ने एआईआर-864, अक्षत सिंघवी ने (एमडीएस स्कूल) ने एआईआर-1099, अक्षान खान ने (एमडीएस स्कूल) ने एआईआर-1163, ग्रवित सोनी ने (एमडीएस स्कूल) ने एआईआर-1301 प्राप्त की है।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में पलक जैन (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-3129), हर्षित व्यास (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-3361), तनय छाजेड़ (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-3364), आर्यन जैन (सेन्ट्रल एकेडमी) (एआईआर-3950), हेमिश जैन (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-4186), निर्भय पालीवाल (एमडीएस स्कूल), (एआईआर-4237), वरूण जैन (एमडीएस स्कूल (एआईआर-4711), कार्तिकेय चपलोत (एआईआर-4743), हुमेरा फिरोज खान (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-4911), अनिका जैन (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-4990), भाविन शर्मा (एआईआर-5596), दिव्याशं शाह (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-5828), सुुजल खेरावत (न्यूलूक स्कूल) (एआईआर-6015), वैभव कावड़िया (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-6708), लविश डूंगरपुरिया (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-8335), शौर्य नाहर (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-8814), मोनार्क बोकडिया (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-8951) एवं कामख्या मेहता (एमडीएस स्कूल) (एआईआर-9321) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
द रेडिएंट एकेडमी के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने बताया कि रेडिएंट एकेडमी का जेईई-एडवान्सड़ 2022 का परिणाम काफी शानदार रहा। इन्होनें बताया कि संस्था का कुल परीक्षा परिणाम 45.83 प्रतिशत रहा जो कि उदयपुर में सर्वाधिक है। संस्थान से 1500 रेंक में 6 विद्यार्थी, 5000 रेंक में 15 विद्यार्थी, 10000 रेंक में 24 विद्यार्थी, 15000 रेंक में 30 विद्यार्थी चयनित हुये।
कमल पटसारिया ने जानकारी देते हुये बताया कि जेईई-एडवान्सड़ की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आॅनलाइन माध्यम से पूरे भारतवर्ष आयोजित की गई थी। जिसके अन्तर्गत प्रथम पेपर में 1,55,538 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिनमें से कुल 40,712 परिक्षाार्थी चयनित हुये जिनमें 6,516 छात्रायें चयनित हुई। इस परीक्षा में कट आॅफ माक्र्स जनरल केटेगिरी मे 55 व ओबीसी – एनसीएल 50, जनरल ईडब्लूयएस – 50 एसटी व एससी की 28 माक्र्स रही। इस परीक्षा से देश के 23 आईआईटी काॅलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
द रेडिएंट एकेडमी निदेशक के जम्बू जैन व नितिन सोहने ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थी को इजंनियर बनने का सपना पूरा हुआ व वह देश के नामी आाईआईटी काॅलेज में दाखिला ले सकेंगे। एनटीए शीघ्र ही काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। रेडिएंट एकेडमी की एक्सपर्ट टीम द्वारा सभी चयनित विद्यार्थी को काउन्सलिंग प्रक्रिया में मदद की जायेगी, इसके लिये विद्यार्थी संस्था में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि द रेडिएंट एकेडमी विगत 3 वर्षो से उदयपुर में जेईई परीक्षा में सर्वाधिक परिणाम देने वाला एक मात्र सस्थांन है।
सस्थांन के चयनित विद्यार्थी हिमांक बोहरा, श्रेयांस शर्मा , राहुल अग्रवाल व पलक जैन ने अपनी सफलता का श्रेय युगांशु जैन सर, एटीपी सर, रघुवीर सर, नन्दलाल सर, रोहत मालव सर आदि को दिया व बताया कि संस्थान का स्टडी मेटेरियल व टेस्ट सीरिज उच्च स्तर का है। जिसकी वजह से हमारा आॅल इंडिया में अच्छी रैंक के साथ सलेक्ट हुये है।
द रेडिएंट एकेडमी निदेशक के शुभम गालव ने बताया की दिनांक 15 सितम्बर 2022 से नया रिपीटर बेच प्रारम्भ होगा। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए द रेडिएंट एकेडमी सेक्टर 3 व ऐश्वर्या काॅलेज में सम्पर्क कर सकते है।
चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक व एम.डी.एस. स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलेंद्र सोमानी ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएंे दी।