चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

 चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. भिंडर पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पूना राम ने बताया कि 15 सितंबर को भिंडर निवासी हरिराम ने रिपोर्ट पेश की थीं. रिपोर्ट में बताया कि आलुखेडा रोड पर एक लोहे का केबिन लगा रखा है, जिसमे वह किराणा का व्यवसाय करता है.

सुबह 8 बजे दुकान खोलने गया तो केबिन की खिडकी टुटी हुई थी तथा केबिन से किराणा का सामान व करीब 1500 रूपये गायब मिले, कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। रिपोर्ट दर्ज की और अनुसंधान शुरू किया. थाना टीम द्वारा आसूचना व

तकनीकी सहयोग से प्रकरण में भिंडर निवासी नरेश, सुरेश और वजेराम को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Related post