छात्रा के साथ छेडछाड के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
भिंडर थाना पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पुनाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण के निर्देशानुसार डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं रविन्द्र प्रताप सिंह वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भिंडर में विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में लाइब्रेरियन ने छेड़छाड़ की. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन गठित की।
फिर छेडछाड के आरोप में शिक्षक (लाईब्रेरियन) भिंडर के शक्ति नगर निवासी कांतिलाल को पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।