रॉकवुड्स स्कूल में एक्सचेंज प्रोग्राम में जर्मनी से आए शिक्षक और छात्र
उदयपुर. रॉकवुड्स स्कूल में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जर्मनी से स्टूडेंट और टीचर आए। वहां डी.बी.बी.सी. स्कूल के इन स्टूडेंट और टीचर का रंगारंग स्वागत अभिनंदन किया गया। एफ.टी.आई. एजुकेशन के प्रभारी
कुंवर कमलेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में आए दल ने सभी विभागों और विशेष प्रार्थना सभा तथा योग प्राणायाम की जानकारी हासिल की। इस कार्यक्रम में संस्था निदेशक दीपक शर्मा द्वारा जर्मनी से आए दल का
उपरना पहनाकर भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। संस्था संरक्षिका अलका शर्मा ने विशेष प्रार्थना सभा में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। 15 सदस्यों का ये दल दस दिनों तक यहां की सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेगा।