भीण्डर थाना: चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 12 वारदाते कबुली

 भीण्डर थाना: चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 12 वारदाते कबुली

भीण्डर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 2 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों ने पूछताछ में 12 चोरी की वारदाते स्वीकारी

थानाधिकारी मुकेष चन्द्र ने बताया कि भीण्डर में एक दुकान में चोरी की वारदात के अनुसंधान में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ा जिनसे पूछताछ में एक दर्जन और चोरी नकबजनी की वारदाते सामने आई.

अभियुक्त प्रभुलाल पिता हरिराम निवासी गुलाबनगर, भीण्डर व सुरेश पिता लालदास निवासी जार सादडी, देलवाडा जिला राजसमन्द हाल गढी डाबियों का खेडा, भीण्डर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

अभियुक्त प्रभुलाल द्वारा स्वीकार वारदातें-

01. आज से दो माह पहले भीण्डर में बडौदा बैंक व एच.डी.एफ.सी. बैंक के एटीएम के पास खडी मिनी बसों से एक-एक बेट्री चोरी करना।

02. रामपोल बस स्टेण्ड, भीण्डर पर अफजल खान की मिनी बसों से तीन बेट्री व एक स्टेपनी चोरी करना।

03.बम्बोरा में पेट्रोल पम्प पर कालु सिंह की मीनी बस से एक बेट्री चोरी करना।

04.हींता पेट्रोल पम्प से बस से एक बेट्री चोरी करना।

05.भीण्डर मेें टेन्ट वाले के टेम्पु से एक बेट्री चोरी करना।

06. भीण्डर हाॅस्पीटल के सामने लोहा कारखााना के पास से एक मेसी ट्रैक्टर बेट्री चोरी करना।

07.होली के दिन एक भारत गैस की टंकी चैहानो का खेडा से चोरी करना।

08. करीब दो साल पहले एक मोटरसाईकिल सुजुकी कानोड से चोरी करना।

09. एक हिरो होण्डा स्पलेण्डर मोटर साईकिल एयपोर्ट डबोक के सामने फार्म हाउस से चोरी करना।

10. एक साल पहले दो मोटर साईकिल एक टीवीएस व एक हीरो होण्डा स्पलेण्डर भीण्डर होस्पीटल के सामने से चोरी करना।

11.करीब दो माह पहले सवीना में पथिक नगर, कच्ची बस्ती से एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो दिन में चोरी करना।

12.करीब तीन महीने पहले एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटीना काले रंग की बोहरवाडी भीण्डर से चोरी करना।

अभियुक्त प्रभुलाल के विरूद्ध थाना प्रतापनगर, भूपालपुरा में चोरी के 01-01 प्रकरण दर्ज है।

टीम सदस्यः- थानाधिकारी मुकेष चन्द्र, प्रेमषंकर स.उ.नि., हेड कांस्टेबल कानाराम, अनिल कुमार, कांस्टेबल सुनिल कुमार, हिंगलाजदान, सचिन कुमार

Related post