जिला कलक्टर ने तैराक युग को किया सम्मानित
उदयपुर, 13 मार्च। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर के तैराक युग चैलानी को खेलो इंडिया में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ दिव्यानी कटारा, तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल आदि उपस्थित थे। हुसैन ने बताया कि तैराक युग चैलानी ने खेलो इण्डिया में 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एवं 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण पदक 200 मीटर फ्री स्टाइल व 100 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक, प्राप्त करते हुए कुल 5 पदक प्राप्त किये।
यह राजस्थान में पहली बार 5 पदक लाने वाला पहला तैराक खिलाड़ी है। हुसैन ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए खेल गांव के खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी सुनिता भण्डारी, खेल प्रशिक्षक दिलीप भण्डारी, हिमांशु राजौरा, नरपत सिंह चुण्डावत, अजीत जैन, अर्जुन सिंह राठौड आदि ने युग को बधाई दी।