60वें महाराणा कुम्भा संगीत समारोह का शुभारंभ 14 को

 60वें महाराणा कुम्भा संगीत समारोह का शुभारंभ 14 को

महाराणा कुम्भा संगीत परिषद उदयपुर की ओर से 6 दिवसीय 60वां महाराणा कुम्भा संगीत समारोह का शुभारंभ 14 मार्च से भारतीय लोककला मंडल में होगा।

संस्था के सचिव मनोज मुर्डिया ने बताया के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा के आईजी प्रसन्न खमेसरा करेंगे। समारोह में सबसे पहले पुणे के मोहिनी बैंड की प्रस्तुति होगी जिसमें शास्त्रीय संगीत के तहत 5 महिला कलाकारों द्वारा एक अनूठा प्रयोग किया गया है जिसमें रुचिरा केदार का गायन, सहाना बेनर्जी का सितार, सावनी तलवलकर का तबला वादन, अनुजा बुराडे का पखावज वादन और अदिति गराड़े के हारमोनियम वादन की सामूहिक प्रस्तुति होगी।

इसके पश्चात पुना की ही संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त मंजूषा पाटील का शास्त्रीय गायन होगा जिसमें तबले पर रोहित मजूमदार और हारमोनियम पर अभिनय रावन्दे सांगत करेंगें। इनके साथ ही रसिका और तनिष्क अरोड़ा गायन में साथ देंगें।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में देश के लब्ध प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत के करीब 50 से अधिक कलाकार गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुति देंगे। प्रत्येक दिन ठीक शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रेम भंडारी के अनुसार इस समारोह में पद्मश्री कलाकारों के साथ साथ संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कार प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें।

Related post