सुरों की मण्डलीं की तरफ़ से नि:शुल्क गिटार वर्कशॉप 10 को : मुकेश माधवानी

 सुरों की मण्डलीं की तरफ़ से नि:शुल्क गिटार वर्कशॉप 10 को : मुकेश माधवानी

संगीतकार  निखिल नागर देंगे प्रशिक्षण

उदयपुर। सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की गिटार का शौक रखने वाले उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।

लेकसिटी के नामी संगठन ‘सुरों की मंडली’ द्वारा 10 मार्च 2024 को रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में नि:शुल्क गिटार वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख संगीतकार निखिल नागर प्रतिभागियों को नि:शुल्क गिटार का प्रशिक्षण देंगे।

इस वर्कशॉप में संगीत से जुड़े लोगों को गिटार की बुनियादी तकनीकों को सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही, गिटार बजाने के कुछ मजेदार और उत्साहजनक तरीके भी सिखाए जाएंगे। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए अच्छा अवसर है, जहां गिटार में पारंगत होने का उत्साह रखने वाले युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुकेश माधवानी ने कहा कि युवाओं को इस वर्कशॉप में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए।

संगीतकार निखिल नागर का कहना है कि, “मुझे बचपन से ही संगीत का शौक रहा है। किशोरावस्था से ही एक संगीत प्रेमी के रूप में, ऐसे संगीत की कल्पना कि है कि वह भाषाई बाधाओं को तोड़कर सभी को एकजुट कर सके। निखिल ने कहा कि एक शिक्षक, गिटारवादक और संगीतकार के रूप में उनका जीवन सार्थक संगीत के लिए समर्पित है और वे इसमें आनंद लेते हैं।

Related post