पर्यटन एवं होटल प्रबंधन द्वारा आयोजित जूनियर मास्टर कुजीनियर् के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर। प्रबंध अध्ययन संकाय मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में संचालित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन कार्यक्रम के तत्वधान में राष्ट्र स्तर का लेक सिटी जूनियर मास्टर कुजिनर (शेफ) 2023 का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो.आई.वी. त्रिवेदी द्वारा किया गया. इस अवसर पर कॉमर्स कॉलेज डीन प्रोफेसर पीके सिंह, विज्ञान कॉलेज डीन, प्रोफेसर सी पी जैन, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मंजू बाघमार , डीन पीजी प्रोफेसर नीरज शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर, प्रबंध अध्ययन संकाय डायरेक्टर प्रोफेसर मीरा माथुर, होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम निदेशक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद एवं पाठ्यक्रम के प्रो.अशोक सिंह, चिराग दवे, देवेंद्र,चंद्रशेखर, हर्षा कुमावत ललित मोहन एवं कामिनी अग्रवाल मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्षीय छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे जिसमें उन्हें अधिकतम 3 मिनट की वीडियो दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल रखी गई है उसके पश्चात ऑनलाइन और ऑफलाइन राउंड रखा गया है अंतिम राउंड 29 अप्रैल 2023 को रखा गया है जिसमें प्रतियोगी को उपस्थित होकर लाइव प्रदर्शन करना होगा इस प्रतियोगिता हेतु विभाग द्वारा एक्साइटिंग प्राइस एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।