अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. भिंडर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पुनाराम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं रविन्द्र प्रताप सिंह वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में
थाना टीम द्वारा दौराने गश्त दाबेला तालाब के किनारे, भीण्डर से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 2 किलो 575 ग्राम को मोटरसाइकिल पर परिवहन करते हुए आरोपी खेरोदा निवासी देवीसिंह और विक्रम सिंह उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा व गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल को जब्त किया जाकर प्रकरण अन्तर्गत एन.डी.पी.एस. एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।