पेडन्यूट्रिकॉन-2023: पीडियाटिक न्यूट्रिशन की आठवीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू

 पेडन्यूट्रिकॉन-2023: पीडियाटिक न्यूट्रिशन की आठवीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू

भारतीय बाल रोग एकेडमी और आरएनटी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पीडियाटिक न्यूट्रिशन की 8वीं दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेन्स पेडन्यूट्रिकॉन-2023 शनिवार से लेक सिटी मॉल स्थित होटल रेडिसन ग्रीन में प्रारंभ हुई।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त ताराचंद मीणा ने कहा कि डॉक्टर का काम मरीज के अस्पताल पहुंचने पर शुरू होता है, परंतु बात करें तो कुपोषण से बचाव पहले ज्यादा जरूरी है। इसलिए गांव में, घर में, गरीबों में कुपोषण को कैसे बचाया जाए, इस बात पर फोकस किया जाए और इस जनजाति बाहुल्य इलाके में कुपोषण से बचाव के ऊपर कार्य किया जाए। साथ ही बताया कि इस वर्ष मिलेट वर्ष चल रहा है उसके तहत मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए।

प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर आरएनटी मेडिकल कॉलेज डॉ विपिन माथुर ने बताया कि उदयपुर में जनजाति बाहुल्यता के कारण न्यूट्रीशनल बीमारियों की बहुतायत है। अतः इस कार्यशाला के मंथन में ऐसे तथ्य निकल कर आएं जिससे इन बीमारियों से बचाव किया जा सके।

आयोजन चेयरपर्सन एवं एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि कांफ्रेंस में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ, विभिन्न एनजीओ एवं न्यूट्रिशन फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल्स सहित 15 राज्यों से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

देश के विभिन्न कोनों से आए हुए न्यूट्रिशन क्षेत्र के विशेषज्ञ दो दिवसीय कांफ्रेन्स में में ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। संयुक्त निदेशक चिकित्सा विभाग डॉ काज़ी ने बताया कि राजस्थान में मिशन 2030 के तहत कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ऐसी कार्यशाला से जो सुझाव आएंगे वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे। उद्घाटन सत्र में यूनिसेफ की न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट मीनाक्षी सिंह, डॉ लाखन पोसवाल ने भी विचार रखें। उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया।

Related post