हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
गोवर्धनविलास थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व 251 ग्राम चरस बरामद की है.
थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि गोवर्धनविलास थाना पुलिस टीम ने पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये गये विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक देवाली स्थित मार्वल वाटर पार्क रोड पर हिस्ट्रीशीटर नासीर खान उर्फ नरेश निवासी इन्द्रा काॅलोनी, कच्ची बस्ती, को गिरफतार किया व उसके कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. (मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन) व 251 ग्राम चरस बरामद की गई है.
अभियुक्त नासीर के खिलाफ उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम, लूट, चोरी, नकबजनी, आम्र्स एक्ट, हत्या का प्रयास, एससीएसटी एक्ट, धोखाधडी व मारपीट के कुल 31 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम – राव अजय सिंह पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास, दर्शन सिंह पु.नि. प्रभारी डीएसटी, नारायण लाल उ.नि., हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, भगवती लाल, विक्रम सिंह डीएसटी, सुखदेव सिंह डीएसटी, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह डीएसटी, दिनेश सिंह, रविन्द्र कुमार