शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मिष्ठान भण्डारों से लिए नमूने
उदयपुर. त्यौहारी सीजन में खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम को लेकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने शनिवार को शहर के विभिन्न मिष्ठान भण्डारों का निरीक्षण कर मिठाईयों के नमूने जांच के लिए संकलित किए।
आयुक्त खाध सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां शंकर लाल बामणिया के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने चार मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया।
इस दौरान जांच हेतु मलाईबफ्री, चमचम एवं गुलाब जामुन का नमूना लेकर प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। वहाँ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।