कंपनी के डाटा चोरी पर 11 जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उदयपुर 17 सितंबर। मादडी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित फ्यूजन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय से पिछले दिनों हुए डाटा चोरी के मामले में 11 जनों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है। डाटा चोरी के मामले में चंद्रशेखर यादव मुख्य मास्टरमाइंड बताया गया है। यादव इसी कंपनी में कार्यरत था।
कंपनी की डायरेक्टर श्वेता दुबे ने इस मामले को लेकर शनिवार को कंपनी के ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि चंद्रशेखर यादव उनकी कंपनी में कार्य करते थे और सबसे भरोसेमंद भी थे, लेकिन सफलता के शॉर्टकट अपनाने और कुछ लालच के चलते उन्होंने उदयपुर की ही राहुल छाबड़िया की कंपनी वर्चुअल बीन्ज़ जिसे उन्होंने डाटा बेचा के साथ मिलकर डाटा चोरी करने की साजिश रची। जांच में जिस कंपनी को उन्होंने डाटा बेचा जांच में वह डाटा मिल भी गया है।
उन्होंने बताया कि जिस क्लाइंट का डाटा चोरी किया गया, वह क्लाइंट अमेरिका के है। डाटा चोरी की इस घटना से फ्यूजन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा हालांकि इसकी जांच पुलिस प्रशासन कर रहा है और जल्द ही इसकी सच्चाई सामने आएगी और जो भी लोग इस साजिश में शामिल होंगे वह भी बेनकाब होंगे। इस घटना के बाद कंपनी में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए डाटा की सुरक्षा के कड़े कदम उठाए हैं। जिससे डाटा चोरी होने की संभावना क्षीण हो जाएगी।
फ्यूज़न के चीफ फाइनेंस एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर कुलदीप भटनागर ने बताया कि एक बिजनेस को खड़ा करने में पूरी जिंदगी लग जाती है, लेकिन जो युवा उद्यमी अपना नया नया बिजनेस प्रारंभ करते हैं वह शॉर्टकट के जरिए सफलता प्राप्त करने की कोशिश करते हैं जोकि गलत है। बिजनेस में सफलता पाने के लिए एक एक सीढ़ी ही चढ़नी पड़ती है।
श्वेता दुबे ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अन्य कंपनियों द्वारा दिये जानें वाले प्रलोभन के झासें में आ कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें।