12 हजार लीटर अवैध महुआ का वॉश और शराब बनाने की 4 भट्टियों नष्ट की

 12 हजार लीटर अवैध महुआ का वॉश और शराब बनाने की 4 भट्टियों नष्ट की

उदयपुर. नाई थाना पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. थाना पुलिस ने 12000 लीटर अवैध महुआ का वॉश और शराब बनाने की 4 भट्टियों सहित अन्य उपकरण किये नष्ट किए हैं।

थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध हथियार व शराब की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन नाई थाना टीम ने थाना सर्कल के पोपल्टी नदी के किनारे महुए से अवैध शराब

बनाने की 4 भट्टीयां व शराब बनाने के लिए प्रयोग में लिये जाने वाले उपकरण के साथ कुल 25 ड्रम में भरा करीब 12000 लीटर अवैध महुआ वॉश को भी नष्ट किया गया। इसी क्रम में कार्यवाही करते

हुऐ देशी महुआ हथकड शराब निकालकर कब्जे में रख परिवहन करते हुऐ आरोपी रायता निवासी चुन्नीलाल और कालिवास निवासी केसुलाल को गिरफ्तार किया है. कार्यवाही करने में थानाधिकारी शयन सिंह रत्नू, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल मनोज, संतोष, ओमप्रकाश, प्रवीण सिंह और महेंद्र शामिल थे।

Related post