महिला एवं तीन बच्चो की कुएं में डूबने से मौत
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र के बछार गाँव में एक महिला और उसके तीन बच्चो को कुएं में डूबने से मौत हो गई, यह हादसा है या कोई कारण है, इसकी वास्तविकता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार गाँव की महिला नवली पत्नी दीताराम गमेती अपने तीन बच्चो के साथ कुएं पर गई थी की अचानक सभी कुएं में गिर गए जिसे उनकी डूबने से मौत हो गई. मृतको में नवली, उसके दो बेटे 9 वर्षीय अजय, 6 वर्षीय मयंक और 3 वर्षीय बेटी चंचल है.
जानकारी के अनुसार पहले एक बच्चा फिसल कर कुएं में गिरा जिसे बचाने माँ कुएं में कुड़ी और एक के बाद एक दूसरे बच्चे में फिसलने से गिर गए. घटना का एक और सम्भावना यह भी जताई गई कि महिला अपने बच्चो के साथ कुएं में कूद गई जबकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों की मदद से शवो को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया.
परिवार का मुखिया दीताराम गमेती मजदूरी पर गया हुआ था, जब लौटा तो उसे घटना का पता चला.