युवक-युवती ने बड़ी तलाब में कूदकर दी जान

 युवक-युवती ने बड़ी तलाब में कूदकर दी जान

रविवार सुबह एक युवक और युवती ने बड़ी तलाब में कूद कर आत्महत्या कर ली. नागरिक सुरक्षा और स्थानीय गोताखोर टीम ने बड़ी मशक्कत से शवो को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक युवक युवती की पहचान कर परिजनों को सूचित किया एवं शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार मृतक साहिल एवं नसरीन अम्बामाता क्षेत्र के राताखेत निवासी थे. जानकारी के अनुसार साहिल और नसरीन का विवाह हुआ था पर परिजनों के दबाव के कारण दोनों का तलाक हो गया, दोनों फिर भी साथ रहने की कोशिश कर रहे थे पर परिवार वाले इससे नाखुश थे.

इसी के चलते दोनों ने बड़ी तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी के बाद नाई थाना पुलिस, नागरिक सुरक्षा टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और कड़ी मश्शकत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाल कर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।

Related post