उदयपुर-असरवा रेल मार्ग की पटरियों पर तोड़फोड़, आला अधिकारी पहुंचे मौके पर


उदयपुर-असारवा(अहमदाबाद) रेल मार्ग की पटरियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है, उदयपुर के केवड़ा जंगल से गुज़रती हुई रेलवे ट्रेक ओड़ा पुलिया पर क्षतिग्रस्त मिली, पटरी पर लगे नट बोल्ट भी निकले हुए पाए गए और पटरी पर लगी पट्टी उखड़ी हुई मिली. ज़िला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँच घटनास्थल का जायज़ा लिया.
घटना किसी के द्वारा साजिशपूर्वक बड़ी वारदात की तरफ ईशारा करती है.
जानकारी के अनुसार रविवार अल सुबह ओड़ा ब्रिज पर रेलवे ट्रेक टूटने की सूचना मिली, ग्रामवासियों ने रात में विस्फोट की आवाज़े भी सुनी जिससे प्रतीत होता है कि ट्रेक को ब्लास्ट से उड़ाने की कोशिश की गई.


घटना की जानकारी मिलते ही संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, ज़िला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मौके पर पहुंच निरक्षण किया एवं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर चिंता जताई है।
सीएम ने डी जी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
31अक्टूबर को इस रेलवे लाइन का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था।