चित्रकार ओमप्रकाश सोनी का सम्मान

 चित्रकार ओमप्रकाश सोनी का सम्मान

उदयपुर शहर के चित्रकार ओम प्रकाश सोनी, बिजौलियाँ” का कांकरोली द्वारकाधीश मंदिर के षष्ठ पीठाधीश्वर गोस्वामी 108 श्री द्वारकेश लाल जी महाराज द्वारा सम्मान किया गया है.

यह सम्मान नाथद्वारा में आयोजित 5 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम “जीवन एक उत्सव”” के दौरान चित्रकार ओम प्रकाश सोनी को उनके कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया.  

ओम प्रकाश सोनी का प्राचीन चित्रों और पिछवाई चित्रों के संरक्षण, संग्रहण और क्षतिग्रस्त चित्रों के जीर्णोद्वार के क्षैत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है.

ओम प्रकाश सोनी (बिजोलिया) का श्री द्वारकेश लालजी महाराज द्वारा उपरना और श्री ठाकुर जी की चित्र प्रसादी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री द्वारकेश लाल महाराज को सोनी के संग्रह के कांकरोली द्वारकाधीश मंदिर में गोपाष्टमी के दुर्लभ चित्र का नवीन तकनीक से बनी प्रतिकृति भी भेंट की गई।

Related post