डबोक थाना: गांजे के साथ 1 गिरफ्तार, अन्य कार्यवाही मे नाशीली दवाइयां जब्त

 डबोक थाना: गांजे के साथ 1 गिरफ्तार, अन्य कार्यवाही मे नाशीली दवाइयां जब्त

डबोक थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है तो एक अन्य कार्यवाही में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की गई है.

थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि उदयपुर-चितोडगढ नेशनल हाईवे पर स्थित घणोली में एक व्यक्ति राधेश्याम निवासी करणपुर, वल्लभनगर के कब्जे से अवैध गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया गया.

इस कार्यवाही में थानाधिकारी के साथ हेड कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल निखिल, स्वरुपराम और रमेशचंद्र की भूमिका रही.

वही थाना टीम द्वारा एक अन्य कार्यवाही में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की गई. थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि टीम द्वारा आसूचना के आधार पर एक व्यक्ति अभयसिंह पिता निवासी मेडता, काली मगरी के श्री कृष्णा होटल से 17 शीशी अवैध नशीली दवाइयां कोडीन युक्त मिलने पर जब्त की एवं प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

इस कार्यवाही में थानाधिकारी चैल सिंह के साथ हेड कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल निखिल और रमेशचंद्र की भूमिका रही.

Related post