विश्व धरोहर दिवस पर सीडलिंग में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक

 विश्व धरोहर दिवस पर सीडलिंग में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक
विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। सापेटिया स्थित सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स में विद्यार्थियों ने इस साल की थीम "विरासत परिवर्तन" पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा विश्व विरासत पर अपने जोशीले विचारों के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना कि हमारी विरासत सिर्फ हमारे प्राचीन महल, मंदिर, कपड़े आदि ही नहीं हमारी भारतीय संस्कृति भी है जिसे हमें जीवित रखना है। हम अपने अतीत को संजो कर वर्तमान मैं उसकी प्रासंगिकता को समझेंगे तभी विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व,उनके अस्तित्व के सम्भावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूक हो पाएंगे व जागरूक कर पाएंगे।    

Related post