आम्र्स एक्ट और चोरी के प्रकरणों में फरार 5 अभियुक्त को गिरफ्तार

 आम्र्स एक्ट और चोरी के प्रकरणों में फरार 5 अभियुक्त को गिरफ्तार

नाईथाना पुलिस ने आम्र्स एक्ट और चोरी के प्रकरणों में फरार 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे स्थायी वांरटियों व मफरूर भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके सम्बन्ध में अधिकाधिक कार्यवाही के लिए सभी थानाधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं।

थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नु मय टीम द्वारा वर्ष 2004 से आम्र्स एक्ट में फरार अभियुक्त जालम निवासी बड़ी उन्दरी सहित बाबुलाल निवासी बछार, सुरेन्द्र निवासी बुढिया बावड़ी, तेजाराम निवासी निचला फला डोडावली और भंवर लाल निवासी डोडावली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी फरार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अपराधियों में तेजाराम और भंवर लाल दोनों 2-2 प्रकरणों में काफी समय से फरार चल रहे थे।

इसी के साथ पुलिस थाना नाई टीम द्वारा दिनांक 10.03.2023 को क्षैत्र में अवैध रूप से शराब बेचते हुए उदा निवासी हमेल घाटी पोपल्टी को गिरफ्तार करते हुए 48 पव्वे देसी शराब जब्त की गई। अभियुक्त उदा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Related post