उदयपुर की महिला कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी “अस्मि” शुरू
उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दृश्य कला विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा उदयपुर की महिला कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी अस्मि का आयोजन दृश्य कला विभाग स्थित कला वीथिका में किया गया । इस पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन RSIERT की निदेशक कविता पाठक, वरिष्ठ चित्रकार प्रोफेसर सुरेश शर्मा एवं राजस्थानी वनवासी कल्याण परिषद की राधिका लड्ढा ने किया।
प्रदर्शनी की क्यूरेटर डा. दीपिका माली ने बताया कि प्रदर्शनी में उदयपुर की 15 महिला कलाकारों के लगभग 40 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें वरिष्ठ चित्रकार सविता द्विवेदी (80 वर्ष आयु) से लेकर युवा चित्रकारों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर वशिष्ठ, दृश्यकला संकाय अध्यक्ष डॉ. हेमंत द्विवेदी विभाग के सदस्य प्रोफ़ेसर मदन सिंह राठौड़, डॉ. शाहिद परवेज एवं अन्य कलाकार जिनमें बशीर अहमद, हेमंत जोशी, युगल किशोर शर्मा, एम ए हुसैन, मयंक शर्मा ,सुनील निमावत, संदीप मेघवाल आदि उपस्थित रहे ।
प्रदर्शनी में सविता द्विवेदी, किरण मुर्डिया, मीना बया, सुरजीत चोयल, शबनम हुसैन, शर्मिला राठौड़ , इति कछावा, भावना वशिष्ठ, डिंपल चांडात, यामिनी शर्मा, दीपिका माली, कुमुदिनी भरावा, सोनम फुलवरिया, वर्षा झाला एवं नैना सोमानी के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी अवलोकनार्थ 14 मार्च तक सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी।