कार दुर्घटना में माता-पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल

 कार दुर्घटना में माता-पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल

उदयपुर. जिले के बाघपुर थाना क्षेत्र ने सोमवार दर्दनाक कार हादसे में माता पिता की मौत हो है और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता की तबियत खराब होने से बेटा हॉस्पिटल लेकर जा रहा था और साथ में मां भी सवार थी. कार खाई में गिरने से दंपती की मौके पर मौत हो है.

जानकारी के अनुसार बाघपुरा निवासी शैलेश कोठरी अपने पिता महेंद्र सिंह कोठारी की तबियत खराब होने पर उदयपुर हॉस्पिटल के लिए कार से निकले थे. साथ ने शैलेश की माता मंजू देवी भी सवार थीं. अल सुबह बाघपुर से उदयपुर के लिए निकले थे.

रास्ते में कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. घटना से दंपति की की मौके पर ही मौत हो गई. वही चालक पुत्र शैलेष गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है.

सूचना पर बाघपुर थाने का जब्त मौके पर पहुंचा. दंपती के शवों को मोर्चरी पहुँचाया, वही गंभीर रूप से घायल पुत्र को उदयपुर इलाज हेतु रेफर किया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवो का झाडोल पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।

Related post