नेवल एनसीसी इकाई में नव प्रशिक्षु कैडेट्स की भर्ती परीक्षा हुई
उदयपुर. राज नेवल यूनिट के सत्र 2023-2024 नव प्रशिक्षु एनसीसी कैडेट्स की भर्ती सोमवार को एमबी मैदान पर आयोजित हुई। एनसीसी अधिकारी कमांडर राजेंद्र कुमार ने बताया कि भर्ती में सुखाडिया विश्वविद्यालय के विज्ञान, कला और वाणिज्य के 30 छात्रा व 75 छात्रों ने भाग लिया।
इस दोरान कैडेट्स को 1600 मीटर दौड़, पुश-अप व अन्य शारीरिक मापदंड, लिखित परीक्षा एव साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की गई। परीक्षा को नेवल एनसीसी स्टाफ मनीष कुमार, उदयवीर सिंह, राकेश मंडा, अनिल कुमार, बजरंग लाल एचरा, रणजीत सिंह और एएनओ सब लेफ्टिनेंट डॉ विनोद कुमार मीणा व लेफ्टिनेंट अजीत भाबोर ने संपादित कराया।