उदयपुर के कविराज लईक को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

 उदयपुर के कविराज लईक को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

उदयपुर. दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के अभिनेता तथा युवा नाट्य निर्देशक कविराज लईक़ को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ युवा नाट्य निर्देशक 2022-23 के तौर पर 3 सितम्बर को जोधपुर के जय नारायण व्यास, टाउन हॉल में मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा सम्मानित किया गया।

रिनोवेशन के पश्चात् तैयार जय नारायण व्यास, टाउन हॉल के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2022-23 में चयनित कलाकारों का सम्मान किया। इसमें उदयपुर निवासी देश के जाने माने रंगकर्मी भानु भारती को आकादमी के सर्वोच्च सम्मान फ़ैलाशिप से सम्मानित किया

वहीं कविराज लईक़ को युवा नाट्य निर्देशक के तौर पर सम्मानित किया गया। नाट्य कला में स्नाकोत्तर लईक ने 18 वर्ष की आयु में ही ‘‘मीता की कहानी‘‘ जैसे जटिल नाटक का निर्देशन कर देश में ख्याति अर्जित कर ली थी।

इस पर उन्हें 2017 में सर्वश्रेष्ठ युवा नाट्य निर्देशक के तौर पर ’प्रांगण’ पटना से ’’प्यारे मोहन सहाय’’ सम्मान प्राप्त हुआ तो वर्ष 2018 में विश्व के ’’8वें’’ एवं देश के पहले ’थिएटर ओलम्पिक’ में उनका नाटक प्रस्तुत किया गया।

Related post