शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती पर कवि गोष्ठी का आयोजन
उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर महानगर इकाई की ओर से शरदोत्सव एवं वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसआईईआरटी से सेवानिवृत्त डॉक्टर कमला जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि गोष्ठी के मुख्य अतिथि पुष्कर गुप्तेश्वर थे।
गोष्ठी में शिवदान सिंह जोलावास ने वाल्मीकि जयंती का महत्व बताया एवं शरदोत्सव की भूमिका रखी। इसके साथ ही आशा पांडे ओझा, प्रियंका भट्ट, डॉ कुंजन आचार्य, कपिल पालीवाल, सोमशेखर ब्यास, डॉ अर्चना जैन, डॉ आशीष सिसोदिया रोशन लाल जैन, दीपा पंत शीतल ने रचना पाठ किया।
गोष्ठी का संचालन महानगर अध्यक्ष किरण बाला किरण ने किया। कार्यक्रम के शुरू में डॉ आशीष सिसोदिया ने सभी का स्वागत किया एवं शरद पूर्णिमा और साहित्य परिषद के स्थापना दिवस के महत्व को रेखांकित किया। रोशन लाल जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ कमला जैन द्वारा संकलित एवं संपादित राजस्थानी लोकगीतों की पुस्तक मेवाड़ के लोकगीत का विमोचन भी किया गया।