पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व पर ऑनलाइन कांफ्रेंस
पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘‘युग प्रवर्तक: पृथ्वीराज चैहान तृतीय व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषयक पर आॅनलाईन संगोष्ठी आयोजित की गई।
इतिहास विभाग पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं संस्थापक महासचिव ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के डाॅ. अजातशत्रु शिवरती ने बताया कि संगोष्ठी में सर्वप्रथम पेसिफिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. के. के. दवे ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आॅफलाईन एवं आॅनलाईन संगोष्ठियाँ आयोजित करता रहा है, इसी क्रम में आज आयोजित की जा रही संगोष्ठी इतिहास की उपयोगितावाद के सिद्धान्त पर आधारित है। इस दृष्टि से चयनित विषय प्रासंगिक है। स्वागत उद्बोधन प्रो. हेमन्त कोठारी ने दिया।
इस अवसर पर पेसिफिक ग्रुप के चैयरपरसन श्री राहुल अग्रवाल व सी.ई.ओ. श्री शरद कोठारी ने अपने उद्गार प्रस्तुत किए।