अवैध गांजा परिवहन करते 1 गिरफ्तार

 अवैध गांजा परिवहन करते 1 गिरफ्तार

उदयपुर जिला पुलिस के पाटिया थाना ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 4.5 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पकड़ा.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामी विक्रम सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त ़ऋषभदेव के सुपरवीजन में पाटिया थानाधिकारी उम्मेदी लाल 14 अक्टूबर को टीम के साथ गश्त के दौरान कनबई से जायरा जाने वाले रोड पर स्थित बरण्डा फला के पास पहुंचे जहाँ एक गुजरात नम्बर की गाड़ी चला रहा व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा.

पुलिस द्वारा वाहन को रूकवाकर तलाशी ली तो सीट पर एक बाग़ में 4.5 किलोग्राम गांजा पाया गया। वाहन चालक का नाम  नाम शांतिलाल पिता अमरा जी निवासी बलीचा, नालफला, पाटिया जिला उदयपुर बताया। पुलिस द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के अवैध रूप से गांजा परिवहन अबियुक्त को गिरफ्तार कर गांजे को जब्त किया गया

टीम सदस्यः-

उम्मेदीलालथानाधिकारी पाटिया, हेड कांस्टेबल अरविन्दसिंह, कांस्टेबल रविन्द्रसिंह, श्रवण कुमार दानवीरसिंह, विरेन्द्रसिंह

Related post