युवक का अपहरण कर मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर. पाटिया थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपहरण कर युवक के साथ मारपीट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी उम्मीदीलाल ने बताया कि 11 अगस्त को पाटिया निवासी उमेश उर्फ अनिल थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि 11 को सुबह करीब 9 बजे घर से रवाना हो कनबाई कस्बे में दुकान पर जा रहा था.
रास्ते में तालाब की पाल के पास सामने से एक स्वीफ्ट कार सामने खड़ी हुए. उसमे चार युवक रॉयल, विकास परमार सरेडी, हिमांशु, नितेश कार से उतर मुझे पकड़कर कार मे पिछली सीट पर बैठा लिया. कार को विकास चला रहा था. मेरी दोनो तरफ कार में रॉयल व नितेश बैठे हुए थे, हिमांशू आगे की सीट पर बैठा हुआ था। ये लोग छाणी बड़ला लराठी होते हुए जेवास लाराठी होके हाइवे पर आ गए.
फिर मुझे उदयपुर लेकर आए और रास्ते में जोगी तालाब पर लेकर गए. जहाँ मुझे कार से उतारकर जान से मारने की नीयत से लठ व स्टीक से मेरे सिर व पीठ पर मारपीट की जिससे चोटे आयी. आरोपियों ने मेरी जेब में रखे 20 हजार रूपये भी छीन लिए। वहाँ से मुझे मेरे बड़े पापा का लड़का व मेरा दोस्त हॉस्पिटल लेकर आए और मेरा ईलाज करवाया. मामले रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया और उसके बात टीम गठित की. चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया