तैराक युग ने लगाई हैट्रिक, तीसरे गोल्ड मेडल पर कब्जा किया

 तैराक युग ने लगाई हैट्रिक, तीसरे गोल्ड मेडल पर कब्जा किया

उदयपुर. उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के युग ने इतिहास रच दिया है. प्रतियोगिता में युग चैलानी ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर के तैराकी प्रशिक्षक मेहश पालीवाल ने बताया की राष्ट्रीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता जो की उड़ीसा के भुवनेवर में चल रही है.

इसमें चौथे दिन राजस्थान का गोल्डन बॉय युग चैलानी ने हैट्रीक मारते हुए 200 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल हासिल किया। राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य ने बताया की युग ने 2ः04.63 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। युग चैलानी की कल दो इवेन्ट है जिसमें भी मेडल जीतने की पूर्ण संभावना है।
इस उपलब्धि पर प्रभारी खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी, उदयपुर सुनीता भंडारी, सेंट ऐन्थनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा एवं खेलगांव के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, रीना पुरोहित, जितेन्द्र सिंह भाटी, सहित सभी प्रशिक्षकों और कार्मिको ने बधाईया दी.

Related post