मिनी ट्रक से 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त की ओर से 15 अगस्त से 15 दिवसीय विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत उदयपुर टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मिनी ट्रक से दस लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आबकारी अधिकारी उदयपुर जोन देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बलीचा से टिडी हाईवें पर एक मिनी ट्रक को रुकवाया. उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टों में पुराने कपड़े की कतरन मिली. कतरन को हटाया तो उसके नीचे अवैध शराब निकली जिसके कोई कागज नहीं थे. गणना की गई तो 205 पेटी अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड एवं 45 पेटी बीयर केन निकले जिन्हे बरामद किया.
शराब की अनुमानित लागत दस लाख रुपए है. मामले में वाहन चालक जोधपुर निवासी दिलीप मेघवाल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 व 54(ए) में प्रकरण दर्ज किया गया. उक्त कार्यवाही में आबकारी निरोधक दल के बंशीलाल जमादार, मनोज कुमार सिपाही, रामरूप सिपाही, जग्गा सिंह सिपाही एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहें.