पांच गोल्ड मेडल जीत स्वीमिंग का गोल्डन बाॅय युग चैलानी बना जुनियर इंडिया चैंपियन

 पांच गोल्ड मेडल जीत स्वीमिंग का गोल्डन बाॅय युग चैलानी बना जुनियर इंडिया चैंपियन

उदयपुर. राष्ट्रीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता उडीसा जिला भुवनेश्वर में चल रही है। खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया की युग ने आज के आखिरी दोनो इवेन्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए पांच गोल्ड मेडल के साथ इंडिया जूनियर चैंपियन बना। राजस्थान तैराकी की इतिहास में पहली बार मौका है जब तैराकी में कोई इंडिया चैंपियन बना है। आज का दिन राजस्थान एवं उदयपुर तैराकी के इतिहास में स्वर्ण दिनो में लिखा जायेगा।

राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य ने बताया की युग ने तहलका मचाते हुए पहले 200 मीटर फ्री स्टाईल में 01ः55.02 का समय और फिर 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 02ः09.91 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। आज की इवेन्ट के फाइनल के अवसर पर खेलगांव तरणताल खोला गया एवं सभी तैराको एवं प्रशिक्षक, कार्यालय कार्मिको ने लाइव टेलीकास्ट देखा। जैसे ही पांचवा स्वर्ण पदक युग द्वारा प्राप्त किया गया सभी तैराक एवं प्रशिक्षक महेश पालीवाल झूम उठे एवं मिठाईया वितरित करवायी गई।

इस स्वर्णिम उपलब्धि पर प्रभारी खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी, उदयपुर सुनीता भंडारी, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह, सेंट ऐन्थनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा एवं खेलगांव के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, रीना पुरोहित, जितेन्द्र सिंह भाटी, आकांशा कानावत, उषा आचरज, शाहरूख खान, दशरत सिंह, हर्ष, मनोज सनाढ्य, मुकेश पालीवाल, गोविन्द सनाढ्य एवं अन्य सभी प्रशिक्षको एवं कार्मिको ने बधाईया दी।

Related post