फर्जी खातेदार बन कृषि भूमि बेची, गिरोह के 2 आरोपी और गिरफ्तार

 फर्जी खातेदार बन कृषि भूमि बेची, गिरोह के 2 आरोपी और गिरफ्तार

उदयपुर. फर्जी खातेदार बनकर कृषि भूमि बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को अंबमाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मेघ सिंह द्वारा रिपोर्ट पेश की गई  थी. बताया था कि राजस्व ग्राम लई का गुडा, पटवार हल्का बडी, बडगांव, उदयपुर में मेरी खातेदारी स्वामित्व एवं आधिपत्य की 4 बीघा के लगभग कृषि भूमि है.

इस भूमि को 16 जून 2023 को मेरी अनुपस्थिति एवं जानकारी के बिना मेरे ही नाम के किसी डमी व्यक्ति द्वारा मेरे खातेदारी स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि को विक्रय कर पंजियन करवा दिया गया है. मांग की थी कि कानूनी कार्यवाही करावें। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ने अनुसंधान शुरू किया. प्रकरण में पूर्व में एक अभियुक्त हितेश रावल को गिरफ्तार किया जा चूका है। 

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा प्रकरण में शामिल शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये. गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शेष आरोपी सुरजपोल निवासी विरेन्द्र उर्फ गोलू और बड़ी निवासी रतन सिंह को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया. पुछताछ में दोनो आरोपियों ने उक्त घटना की जानकारी में होना एवं घटना में सहयोग करना स्वीकार किया। 

Related post